छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने पुलिस कर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर दिया बड़ा बयान

लोक असर समाचार बालोद

छत्तीसगढ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बालोद जिले के दौरे पर रहे। बालोद पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले में पुलिस कर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।बता दें कि 2 दिन पूर्व ही गुंडरदेही थाने के एक आरक्षक के ऊपर कथित रेत माफियाओं ने हमला कर दिया था। बालोद जिले में पुलिस कर्मियों के ऊपर हमले की बात सामने आने के बाद ही गृह मंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने वाले यह बयान दिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि कथित हमलावर कांग्रेस के पूर्व एनएसयूआई के संयोजक बताए जा रहे हैं। उनके द्वारा तहसीलदार गुंडरदेही के साथ भी गाली गलौज की बात सामने आ रही है। शायद यही वजह है कि तहसीलदार ने इस मामले को गैर राजनीतिक बता रहे हैं। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व बालोद शहर में एक आरक्षक के साथ बालोद शहर के कुछ युवकों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था वहीं एक महीने पूर्व ही उपनिरीक्षक शिशिर पांडे के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया था। गृह मंत्री ने मामलों पर त्वरित कार्रवाई कराये जाने की बात कही है।

कुर्मी समाज के अधिवेशन में हुए शामिल

बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज में 52 वे अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज एक संगठित समाज है और हर समाज को आईना दिखाते हुए साथ लेकर चलने वाला यह समाज है। अच्छा लगता है, ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होना। समाज ऐसे अधिवेशन के माध्यम से सामाजिक अच्छाइयों और बुराइयों पर दृष्टि रखते हुए सुधार की दिशा में समाज को ले जाते हुए समाज द्वारा चिंतन मनन किया जाता है। आज हम शामिल होने पहुंचे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि समाज में आना-जाना और कार्य करना एक अलग अनुभव देता है। गृह मंत्री ने कहा कि हर वर्ग में चंद्राकर समाज का हस्तक्षेप रहता है और अन्य समाज भी इस समाज का अनुसरण करते हैं। उन्होंने समाज के आयोजकों को इस अधिवेशन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *