LOK ASAR BHILAI
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 77 वाँ महाधिवेशन पाटन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। इस अवसर पर बालूराम वर्मा जो कि पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के संरक्षक है के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत कई वर्षों उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं। जिसे देखते हुए पाटन में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 77 वाँ महाधिवेशन में उन्हें “कुर्मी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान किया गया।
इस मौके पर बालूराम वर्मा ने सभी पर्यावरण मित्रों एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि सम्मान से करी के प्रति उत्साहवर्धन तो होता है साथ ही जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।