जिला निषाद समाज बालोद की बैठक में सामाजिक आवेदनों पर किया गया विचार

LOK ASAR BALOD

12 मार्च को तहसील निषाद समाज भवन रामघाट सिवनी में जिला निषाद समाज बालोद की मासिक बैठक रखी गई थी, पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिले के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कर जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निषाद द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सलाहकार, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ का गठन एवं जिला कार्यकारिणी विस्तार किया गया। साथ साथ ही खेरथा परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद प्राप्त सामाजिक आवेदनों पर विचार किया गया।

गोपी राम निषाद उपाध्यक्ष, संतोष निषाद उपाध्यक्ष, छगनलाल विनायक महासचिव, सुख सागर निषाद सचिव, गैंदलाल निषाद संगठन सचिव, वैभव सिंह निषाद उप संगठन सचिव, राम प्रसाद निषाद सह सचिव, सेवाराम निषाद कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार निषाद बालोद, टी आर निषाद गुरुर, तीरथ राम निषाद घोठिया, बाबूराम निषाद अर्जुंदा, गणेश राम निषाद खेरथा, मोतीराम निषाद गुरुर, तोरण पारकर डंगनिया, संतराम निषाद, ठाकुर राम निषाद, आत्माराम निषाद, खिलावन निषाद, लखन निषाद गुंडरदेही उपस्थित रहे।

सलाहकार मंडल में शामिल किया गया

समारू राम निषाद घुमका, कांशीराम निषाद दल्ली राजहरा, डां गोपाल निषाद सांकरी, डॉ बरसन निषाद देवरी, डॉ आनंद निषाद सिंगारपुर, भुखन लाल निषाद घोघोपूरी, पदुमलाल निषाद अकलवारा, अवेंद्र निषाद कोसागोंदी, बालमुकुंद निषाद धनेली, दयाल राम निषाद लोण्डी, अंकालूराम निषाद ओटेबंद, दानी राम निषाद धनेली, अजीत राम निषाद जुरहाटोला, भुवन लाल निषाद केवट नवागांव, मौजी राम निषाद बासीन, मोहनलाल निषाद चिचलगोंदी, लल्लू राम निषाद भेंड़ी।

महिला प्रकोष्ठ में इन्हें मिली जगह

 श्रीमती धनेश्वरी निषाद अध्यक्ष,  श्रीमती लक्ष्मी निषाद उपाध्यक्ष, श्रीमती रेणुका निषाद उपाध्यक्ष, श्रीमती कल्याणी निषाद महासचिव, श्रीमती सुभद्रा निषाद संरक्षक, श्रीमती संध्या निषाद संरक्षक, श्रीमती निलेश्वरी निषाद सचिव, श्रीमती अनीता निषाद सचिव, श्रीमती अमेरिका निषाद संगठन सचिव ,

महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती यामिनी निषाद धनोरा, श्रीमती डिलेश्वरी निषाद सिंगनवही, श्रीमती पदमा निषाद देवगहन, श्रीमती सुनीता निषाद डौंडी, श्रीमती मीना निषाद लोहारा, श्रीमती आशा निषाद सिंगनवही, श्रीमती ममता निषाद परसाही, श्रीमती सावित्री सांगली, श्रीमती धनेश्वरी निषाद धनेली को शामिल किया गया है।

कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य

  देवलाल निषाद देऊरतराई, अध्यक्ष टीकाराम निषाद सनौद उपाध्यक्ष,  रमेश निषाद खपरी उपाध्यक्ष,  ओ पी सर्पा महासचिव,  चूड़ामणि निषाद ब/सांकरा संरक्षक, उधो राम निषाद चिरईगोडी संरक्षक, तामसिंह पारकर दल्लीराजहरा सचिव, ईश्वर लाल निषाद लिमोरा सहसचिव, रमेश कुमार निषाद हीरापुर संगठन सचिव, जैतराम निषाद धनोरा कोषाध्यक्ष, एवम 

कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार निषाद दल्ली राजहरा, श्याम लाल निषाद पडकीभाट, माधव राम निषाद सल्हाईटोला, दिनेश कुमार निषाद परसाही, मदन लाल निषाद चिखली, संजय निषाद बरबटी टोला, बाला राम निषाद सांगली, परमेंद्र निषाद डौंडी, श्रीमती हेमलता निषाद बालोद, श्रीमती अन्नु निषाद देवारभाठ शामिल हैं।

युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य

 प्रेम दत्त निषाद केवट नवागांव अध्यक्ष, प्रदीप कुमार निषाद गुंडरदेही उपाध्यक्ष, अगेश्वर निषाद कोसागोंदी, मोहनीश पारकर ओरमा महासचिव,  उपाध्यक्ष सुरेंद्र पारकर भिलाई सचिव,  डेहरा राम निषाद संजारी सह सचिव,  मिथिलेश कुमार निषाद खेरथा संगठन सचिव,  महेंद्र निषाद गंधारी प्रचार सचिव, जितेंद्र कुमार निषाद अर्जुंदा को कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं वहीं कार्यकारिणी सदस्य मे मंगल सिंह निषाद दल्ली राजहरा, लखन लाल निषाद गुंडरदेही, बिसे लाल निषाद तार्री, रमेसर निषाद पेंण्ड्री, परमानंद निषाद फरदफोड़, शैलेंद्र कुमार निषाद नलकसा, योगेश कुमार निषाद डौंडी, बिसौहाराम निषाद चीरचार ,शत्रुघ्न निषाद दल्लीराजहरा ,हेमराज निषाद राहता ,वाल्मीकि निषाद सांगली           

नव निर्वाचित क्षेत्र निषाद समाज खेरथा

गणेश राम निषाद देवरी बंगला अध्यक्ष, निर्भय राम निषाद भण्डेरा उपाध्यक्ष, मेघनाथ निषाद खैरा कोषाध्यक्ष, राम जी निषाद कोटेरा सचिव, महेंद्र कुमार निषाद गंधारी सह सचिव, गंगा राम निषाद संजारी संगठन सचिव, चंदूलाल निषाद कोटेरा उप संगठन सचिव, बरसन निषाद देवरी प्रचार सचिव, पवन कुमार निषाद खैरा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रघु राम निषाद गंधारी समाज सेवक, श्रीमती टीकम बाई निषाद देवरी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शामिल है।

कार्यक्रम का संचालन छगनलाल विनायक महासचिव एवं समापन रविंद्र निषाद अध्यक्ष तहसील निषाद समाज बालोद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *