13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, रैली निकालकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

LOK ASAR BHOPALPATTANAM

(रवि कुमार रापर्ती भोपालपट्टनम से)

किसानों ने तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।किसान संघ के बैनर तले रैली का आयोजन कर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में में उल्लेखित मांगों में

भोपालपटनम, स्थित ग्राम कुचनुर- धनगोल में कोरंडम खदान को टेंडर देना बंद किया जाए, गोदावरी एवम् इंद्रावती नदी से रेत खदानों को टेंडर माध्यम से देना बंद किया जाए। आदिवासी क्षेत्र में खनिज संपदा बचाओ, 2023 में तेंदूपत्ता का दर बढ़ाकर प्रति गड्डी 6.50 रुपया दिया जाए, उन गांवों में स्कूल, अस्पताल खोला जाए, जहां पर नहीं है। आदिवासी सामुदाय के लोग प्रकति के पुजारी है। ऐसे में हिन्दू एवं इसाई धर्म को मानने वालों को आदिवासी न माना जाए। आदिवासी धर्म का पृथक धर्म कोड दिया जाए। जल जंगल जमीन की रक्षा करने वालों पर चलाए जा रहे फासीवाद दमन को बंद किया जाए। मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिको का मजदूरी भुगतान नगद किया जाए। तथा आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिया जाने के साथ ही रसोइया का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए आदि सभी मांगो को लेकर नगर में विशाल रैली निकाली गई। किसानों के इस आयोजन में व्यापारी संघ अपनी संस्थान बंद कर किसानों की मांगों का समर्थन किया।

इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक मड़े, सरपंच मिच्चा समय्या, कमेश्रव गौतम, मिच्चा मोतिया, बसन्त टाटी, चापा सरिता, अलावा मदनाय्या, रिंकी कोरम, रवि बोरे, विजार खान, शेख रज्जाक, अरुण वासम, सुनील गुरला, सुनील उद्दे व्यापारी, आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *