LOK ASAR BALOD/GUNDERDEHI
संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद रानीतराई और मचौद में आयोजित मां कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। विधायक श्री निषाद ने इस दौरान मां कर्मा माता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के वातावरण में मां कर्मा जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। समाज की उन्नति के लिए कुरीतियों तथा रूढ़िवादी परंपरा से दूर रहकर जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि साहू समाज एक कर्मठ समाज है। आज के आधुनिक युग में पहले से चली आ रही अच्छी परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी और नई परंपराओं को भी हमें अपनाना होगा। तभी समाज का विकास तेजी से होगा।
इस दौरान समाज की मांग पर रानीतराई में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन और मचौद के साहू समाज के भवन के लिए बाउंड्री वॉल बनवाने की घोषणा की।
एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभाओ का सम्मान भी किया।
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष चंदप्रभा सुधाकर, देवरीबंगला साहू संघ तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र हिरवानी, परिक्षेत्रीय साहू समाज अध्यक्ष कल्याण साहू, मचौद सरपंच सुमन तिवारी, अधिवक्ता कृष्णमूर्ति तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष पोषण लाल बनपेला, कोदूराम दिल्लीवार, दुर्गा ठाकुर, रमेश सोनवानी, अंबेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे।