LOK ASAR BALOD/GURUR
जिले में शनिवार सुबह हुई बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। पूरे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। गुरुर ब्लॉक में राजा राव पठार बेल्ट में ओले गिरने से नेशनल हाईवे के दोनों किनारे बर्फ की चादर बिछ गई थी।
बालोद जिले के पुरुर से लेकर चारामा और कांकेर के मध्य जमकर ओले गिरे। जिससे इलाके पूरी तरह से ओले से पट गए जो नेशनल हाईवे से सफर कर रहे लोगों के लिए रोमांचक बना रहा। इस मार्ग पर सफ़र करने वाले लोग बर्फ बारी का लुत्फ उठा रहे थे वहीं उस नजारे का तस्वीर भी शेयर कर रहे थे।
वहीं अंचल में हुए ओला वृष्टि से फसलों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि जिले के कोचवाही से लेकर मरकाटोला, कंकालीन, कर्रेझर सहित आसपास के गांवों में ओला वृष्टि ने कहर बरपाया है।
कर्रेझर के किसान के एल साहू ने बताया कि बेमौसम बरसात एवम् ओला वृष्टि के चलते कोई 45 से 50 किसानों की फसल मटियामेट हो गई है। जिसमें मक्के, चने, ज्वार, कटहल, आम और पपीते की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। उन्होंने प्रभावित किसानों को आर बी सी 6-4 के अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
अभी यह बताना मुश्किल है कि कितने गांव के किसानों की फसल चौपट हुई है इसका आंकलन किया जाना जरुरी है। ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।