अनजान लिंक पर क्लिक मतलब आनलाईन फ्राड को दावत – गीता वाधवानी

LOK ASAR BALOD

महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी तथा महिला अधिकारों के प्रति अवगत कराया गया साथ ही सायबर फ्रॉड एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक गीता वाधवानी ने ऑनलाइन फ्राड को लेकर काफी जानकारी दी।

 पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, के मार्गदर्शन में गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक बालोद के नेतृत्व में राजीव गांधी शिक्षा मिशन, समग्र शिक्षा तथा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कार्यालय विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र बालोद, जिला-बालोद (छ.ग.) के द्वारा बी.आर.सी.भवन बालोद में आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड स्तरीय जिले के शिक्षकों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर अभिव्यक्ति एप के बारे में SOS प्रणाली इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। Complaint प्रणाली के उपयोग में कोई भी महिला/बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप टाईप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायत को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है। 

महिला एवं बाल सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराध, संबंधी शिक्षको को जागरूक कर अपने-अपने विद्यालयों में छात्र/छात्रओं तथा आम नागरिकों को अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड कराने तथा महिला अपराध के संबंध में जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।

अनजान लिंक पर क्लिक मतलब आनलाईन फ्राड को गीता वाधवानी – दावत

कार्यक्रम में शिक्षकों को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई।

साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक WWW.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने हेतु बताया गया।

कार्यक्रम में जितेन्द्र गजेन्द्र विकास खंड स्रोत समन्वयक बालोद, मास्टर टेनर्स रेखा साहू (शिक्षक), शा.पूर्व.माध्य.शाला सिवनी, भेनेशवरी साहू (व्याख्यता) शा.उ.मा.शा.झलमला एवं सउनि सीता गोस्वामी महिला सेल प्रभारी एवं महिला स्टाफ व सायबर सेल बालोद से प्र.आर.रूमलाल चुरेन्द्र, आर.योगेश कुमार गेडाम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *