LOK ASAR RAIPUR
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जंगल पूरे देश की धरोहर है पूरे देश की संपदा है।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत 5 एकड़ से अधिक जमीन पर वृक्षारोपण करने पर 50% तक अनुदान दिए जाने की बात कही है, जबकि 5 एकड़ में वृक्षारोपण करने पर 100% अनुदान दिया जाएगा। यह योजना अगले 5 वर्षों तक के लिए प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा भी कई प्रकार से वृक्षारोपण करके लाभ लिया जा सकता है जैसे कि
🌳 ग्रामीण क्षेत्रों में होगा वाणिज्यिक वृक्षारोपण।
🌳 किसानों को सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक आय, कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भी अतिरिक्त आय होगी।
🌳 अगले 5 वर्षों में 1 लाख 80 हजार एकड़ में वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
🌳 हितग्राहियों को 5 एकड़ में वृक्षारोपण करने पर 100% अनुदान, तथा 5 एकड़ से अधिक वृक्षारोपण करने पर 50% अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।