LOK ASAR BALOD
अपने गृह नगर अर्जुन्दा में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान श्री निषाद ने कहा कि अब अर्जुन्दा में लोगों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाइयाँ तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है।
इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार जैसे सामान भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। यहां की दवाइयां ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास रेवाराम देवांगन ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चंद्रप्रभा सुधाकर, नपा. उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतुराम पटेल, दिग्विजय ठेठवार,जसवंत देवांगन, डालम पारख ,अनुभव शर्मा, अशोक गजेंद्र, मंगल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

