LOK ASAR NARAYANPUR
बाबा साहब डॉ.अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित धमतरी के गोंडवाना भवन में सम्यक प्रबोधन सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, साहित्य, सामाजिक सेवा, लोककला एवं अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु समाज गौरवों का सम्मान किया गया।
नारायणपुर जिले से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु कमला पात्र को डॉ.राधाकृष्णन शिक्षक अवॉर्ड, सामाजिक सेवा के लिए वैद्यराज हेमचंद मांझी, छोटेडोंगर और तीरथ कुमार कश्यप को डॉ.अंबेडकर स्वाभिमान अवॉर्ड एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हल्बी लोककला मंच सोनपुर को सांस्कृतिक दूत अवॉर्ड से अलंकृत किया गया।
महेश बघेल (बेलगाल)उत्तर बस्तर कांकेर एवं नरेन्द्र कुमार घरत (कटेकल्याण) जिला दंतेवाड़ा को युवा जागृति एवं समाजोत्थान के लिए सम्मानित किया गया। रणजीत सिंह धनेलिया, (सोनपुर), नारायणपुर एवं अरूण बघेल, (परतापुर) कांकेर के नामों की घोषणा नईदिल्ली में आयोजित नेशनल अवार्ड समारोह के लिए की गई।
समता साहित्य अकादमी के मानद उपाधियों से अलंकृत होने पर अखिल भारतीय हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा संरक्षक शिव कुमार पात्र, महासचिव कृष्णपाल राना, कोषाध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, साहित्यकार एवं सामाजिक शोधकर्ता भागेश्वर पात्र ने समाज का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

