प्रदेश में “आप” का सदस्यता महाअभियान अपने शबाब पर

महासदस्यता अभियान में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के टॉप 2 में चोवेन्द्र साहू (आप जिला सचिव बालोद) ने बनाई जगह

LOK ASAR BALOD

देश में आम आदमी पार्टी का बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान जारी है। पार्टी के इस सदस्यता महाभियान में छत्तीसगढ़ की जनता बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों, तहसील, ब्लॉक यहां तक की गांव-गांव में जाकर सदस्यता अभियान चला रहे हैं। आलम यह है कि आज प्रदेश का सभी वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने के लिए आतुर है।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने टारगेट को प्राप्त करने वाले हैं। पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस टारगेट को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ के जिला सचिव चोवेंद्र साहु की सक्रियता से उन्होंने प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम में जगह बनाते हुए टॉप 10 लिस्ट के दूसरे नंबर पर पहुंचे । पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने फोन के माध्यम से बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। चोवेंद्र साहु ने अपने परिश्रम और सफलता का पूर्ण श्रेय अपने सभी साथीगणो को दिया साथ ही कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा में 11 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है।
पार्टी के सदस्यता अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा और विश्वास जता रहे हैं। “आप” की सदस्यता अभियान छत्तीसगढ़ में आंधी की तरह चल रही है। जिसमें प्रदेशभर के युवा कांग्रेस-बीजेपी का साथ छोड़कर “आप” के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ”आप” के पदाधिकारी लगातार नए जुड़ने वाले सदस्यों को दिल्ली और पंजाब की जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के काम को गिना रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब की सरकार लगातार विकास के नए-नए आयाम गढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *