ओलंपिक पदक विजेता महिला_पुरुष के समर्थन में सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्यवाही के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

LOK ASAR BALOD/ GURUR

 बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली तथा एवीएम से सत्ता शासन चलाने वाली केंद्र की भाजपा सरकार बाहुबली सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (W.F.I.) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा FIR आदेश के बाद भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे ओलंपिक और एशियन पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले महिला पहलवानों द्वारा 15 दिनों से धरना दे रहे खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.


 जिस के समर्थन में अनेक राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष में भारत मुक्ति मोर्चा के जिला प्रभारी मुरारी दास एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा गुरुर के ओम प्रकाश साहू द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.


 ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता मुकेश बघेल, अधिवक्ता सियाराम लावते अधिवक्ता रामसहाय पटेल के अतिरिक्त युवराज सेन, उमेश महमल्ला, जितेंद्र महमल्ला सहित नगर के अनेक लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर  ऐसे तथाकथित बाहुबलियों पर न्यायिक कार्यवाही करने हेतु केंद्र सरकार से मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *