उद्यानिकी विभाग की योजना सेलाभान्वित कृषक के उद्यान का अवलोकन किया कलेक्टर ने

फलोद्यान एवं समन्वित खेती से कृषक हुआ आत्मनिर्भर

LOK ASAR BALOD

 कलेक्टर कुलदीप शर्मा आज बालोद विकासखंड के ग्राम धरमपूरा में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने कृषक श्री गुलाब दिल्लीवार के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कृषक श्री गुलाब दिल्लीवार से प्रक्षेत्र में लगाए गए फसल के संबंध में चर्चा की।

कृषक गुलाब दिल्लीवार ने बताया कि उन्होंने अपने फलोद्यान में दशहरी, लंगड़ा, मल्लिका और सिंदूरी आदि आम के पौधों का रोपण किया है। उन्होंने बताया कि वे राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग के योजनाओं से प्रभावित होकर 05 एकड़ भूमि में आम के पौधों का रोपण किए थे, इन आम के पेड़ों से वर्ष 2022 से फल लगना शुरू हो गया है। इसके पूर्व उन्होंने लगातार 05 वर्षो तक अंतरवर्तीय फसल के रूप में सब्जी एवं मसाला फसलों का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि अंतरवर्तीय फसल से उसे 01 लाख 70 हजार एवं मुख्य फसल आम से विगत 02 वर्षो में 02 लाख 50 हजार आय प्राप्त हुई है। उसके प्रक्षेत्र में आम के अलावा कटहल और नीबू के पौधोँ का भी रोपण किया गया है।

कलेक्टर ने कृषक द्वारा प्रक्षेत्र में किये जा रहे बकरीपालन एवं मुर्गीपालन के कार्य का भी अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित नर्रा के समीपस्थ ग्राम मटिया, साल्हेटोला एवं सेमरकोना के कृषकों से बातचीत कर खेती-किसानी के कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सेमरकोना के कृषक कृष्ण कुमार वर्मा एवं अन्य कृषकों से बातचीत कर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने कृषकों को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान विमल कुमार गौतम, पशु चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्रा, उद्यान अधीक्षक झलमला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *