LOK ASAR BALOD
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के सदस्य विजय साहू ने 11 मई को बालोद जिले में स्थापित विभिन्न सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल-जीवन मिशन अंतर्गत कोसमी एवं नांहदा में स्थापित सोलर ड्यूल पंप संयंत्र का निरीक्षण कर हितग्राहियों से जल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर सोलर ड्यूल पंप संयंत्र संचालन के संबंध में जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने पाकुरभाट में सोलर पंप एवं कपरमेटा में स्थापित सोलर हाईमास्ट लाईट का संयंत्र में पहुंचकर इसके सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सर्किट हाउस बालोद में क्रेडा के अधिकारियों की छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के परियोजनाओं के सफल संचालन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने क्रेडा के जिला प्रभारी श्री प्रदीप माहेश्वरी को गोठानों में स्थापित बायो गैसा संयंत्र में नियमित गोबर डलवाने हेतु गोठान प्रमुखों को पत्र लिखकर जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने क्रेडा द्वारा जिले में स्थापित सभी संयंत्रों को शत प्रतिशत कार्यशील करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नगरपालिका के उपाध्यक्ष अनिल यादव, एल्डरमैन नवाब तिगाला, पार्षदगण सतीष यादव, नारायण साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।