25 मई तक गूगल फाॅर्म के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित
LOK ASAR BALOD
बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक के कुल 264 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री मुकुंद साव ने बताया कि इसके अंतर्गत बालोद जिले में संचालित मोंहदीपाट, कन्नेवाड़ा, निपानी, सिकोसा, सुरेगांव, राणाखुज्जी, मंगचुवा, कुसुमकस, घोटिया, आमाडुला एवं अरमरीकला स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी। ईच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी बालोद जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में दर्शित आॅनलाईन गूगल फाॅर्म के माध्यम से 25 मई 2023 को शाम 05 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बालोद जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।