बालोद जिले में पिंक वाहन चेकिंग का आगाज़

जिले में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बालोद पुलिस का साथ देने रोड में उतरी महिला कमांडो

यातायात नियमों के पालन कराने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश देती हुई आई नजर महिला कमांडो

LOK ASAR BALOD

जिले में लगातार हो रहे वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के पहल में अब बालोद पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने तथा यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से बालोद जिले की महिलाएं “महिला कमांडो” बनकर रोड पर उतर आई हैं। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व पद्मश्री शमशाद बेगम की पहल से प्रारंभ हुए “मिशन पूर्ण शक्ति” के तहत बालोद जिले की महिला कमांडो ने समाज सेवा की कई मिसाल कायम की है।

इसी कड़ी में आज 12मई को बालोद जिले की सड़कों में राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों के साथ हाथ में डंडा और सीटी लिए यह महिला कमांडो लोगों को जागरूक करती हुई नजर आई।

जिले के अलग-अलग स्थानों में पिंक मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है साथ ही महिला कमांडो के माध्यम से आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है ।

लापरवाह वाहन चालकों को चालानी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है साथ ही साथ आम जनता को यातायात नियमों के बारे विस्तृत जानकारी भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *