मदर्स डे पर थाना गुरूर में महिला कमांडो का किया गया सम्मान

महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राईम, अभिव्यक्ति एप व यातायात के नियमो की जानकारी साझा किया गया

LOK ASAR BALOD GURUR

14 मई को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी भानुप्रताप साव के नेतृत्व में थाना परिसर गुरूर मे मदर्स डे के अवसर पर थाना क्षेत्र के महिला कमांडो का सम्मान कर मीटिंग आयोजित की गई एवं मीटिंग मे थाना प्रभारी द्वारा महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, आनलाईन साइबर ठग ,सोशल मिडिया का उपयोग कैसे करे, यातायात नियमो को पालन करने के संबंध मे जानकारी साझा किया गया साथ ही गांवो मे सट्टेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वो की जानकारी साझा कर हिदायत दिया गया है इसके अलावा शाम को नियमित पैदल पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान थाना टीम व महिला कमांडो द्वारा बस स्टैण्ड मेन रोड गुरूर के पास वाहनो को रोककर यातायात नियमों के पालन कराने नियंत्रित गति से वाहन चलाने, मोटर सायकल मे तीन सवारी नही चलने, हेलमेट लगाने हेतू आम जनता से अपील की गई।

निरीक्षक भानुप्रताप साव, सउनि धनेश्वर साहू , म.प्र.आर. नर्मदा कोठारी, म.आरक्षक महेश्वरी, पूर्णिमा ठाकुर, सुमन साहू व ग्रामीण चंद्रिका बाई अध्यक्ष महिला कमांडो, कौशिल्या बाइ,राधाबाई ठाकुर, कुंजबाई, पार्वती सभी निवासी दुपचेरा, अघनी बाई नोमिन बाई निवासी खुंदनी एवं सुशीला बाई, हुलसी साहू, राम दुलारी मुजालगोंदी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *