जिले में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

LOK ASAR BALOD

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में अधिक से अधिक रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु बालोद जिले के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अभी हाल में वृहद पैमाने में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके मद्देनजर जिले के नवयुवकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करना आवश्यक है। आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को जिला स्तर पर भर्ती किए जाने वाले पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह तक अनिवार्य रूप से शुरू करने को कहा है।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चल रहे भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा आगामी खरीफ सीजन में किसानों को समूचित मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से जिले में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में खाद-बीज की उपलब्धता से संबंधित समस्याओं से जुझना न पड़े, इसके लिए समय रहते पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाय। इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक को समितिवार लक्ष्य निर्धारण कर इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। इसके साथ ही नियमित रूप से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य की सतत माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से जिले के प्राकृतिक पेंट ईकाईयों से गोबर पेंट के उत्पादन कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक तथा उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं सहायक संचालक मछली पालन विभाग को केसीसी के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में चल रहे उत्पादन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में वाई-फाई संचालन हेतु नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्रामीण औद्योगिक पार्कों का निर्धारित मापदण्डों के आधार पर रैंकिंग भी निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में न्यूनतम 50 लोगों को रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

गोठानों में गोबर खरीदी के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी गोठानों में अनिवार्य रूप से गोबर खरीदी कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा लंबित राजस्व प्रकरणों निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स, शाला भवनों के निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए 15 जून तक सभी शाला भवनों के मरम्मत कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *