LOK ASAR GURUR
ओबीसी महासभा की गुरूर इकाई ने ओबीसी के विभिन्न मांग को लेकर गुरूर एस डी एम सको ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर ओबीसी महासभा गुरूर इकाई के संरक्षक संपत कलिहारी, ओबीसी महासभा गुरूर अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, चंद्रहास सिन्हा, विनेश गजेन्द्र, शैलेष साहू, पुरानिक सिन्हा, एमन लाल साहू, वर्षा संजय साहू, भुवन लाल सिन्हा, सहित पुलिस प्रशासन, ओबीसी महासभा गुरूर सभी साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।