जल जीवन मिशन का कार्य अब भी अधूरा पेयजल के लिए भटक रहे बड़गांववासी

(विकास वैद की रिपोर्ट)

LOK ASAR BADAGAON

जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रमीण क्षेत्रों में लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचाने का कार्य चल रहा हैं, जिसके तहत बड़गाव पंचायत में हर घर नल कनेक्शन देने के लिए नल बिठया गया है। जल जीवन के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लगभग 45 लाख रूपये स्वकृत हुई हैं। विभाग ने कार्य करना भी प्रारभ भी कर दिया है। इस योजना में आसपास के कई ग्राम लाभवित होने है, लेकिन लाखो रुपए ख़र्च के बाद भी विभाग द्वारा घरों में अब पेयजल तक नहीं पहुंचा पाया है।


बावजूद विभाग शुद्ध पेयजल पिलाने की दावा कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। अभी काम को पूरा होने में काफी लम्बा समय लगेगा। जल जीवन मिशन के योजना के तहत विभाग कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है कि कनेक्शन देकर घरों तक नल से जल पहुंचने की बात कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा है। मार्च तक यहाँ कार्य पूरा हो कर लिए जाना था लेकिन अप्रेल और मई के महीने भी खत्म होने को है, लेकिन पानी की सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है।


इसी प्रकार वर्ष 2012-13 में लाखो रूपये ख़र्च कर पानी टंकी का भी निर्माण कराया गया था जो कि देख रेख के आभाव में जर्जर होने लगी है। पूर्व वन मंत्री विक्रम देव उसेंडी के हाथो इसका उद्घाटन किया गया था। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की 2019 में शुरुआत की थी। योजना के तहत गांवों में ओवर हेड टैंक का निर्माण करा व घरों तक पाइप लाइन बिछाकर नल से सीधे जल पहुंचाना था, लेकिन जिस तरह संस्थाएं काम कर रही हैं , ऐसा नहीं लग रहा कि मई महीने तक भी कार्य पूरा हो पाएगा।

लइधर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के
एसडीओ, वी .के . सिघोरिया का कहना है कि कार्य पूर्ण हो गया है। बिजली विभाग में लाखो रूपये का बिल बकाया है, जिसके चलते घरों में कनेक्शन नहीं पहुँच पाया है। बकाया राशि भुगतान होते भी सप्लाई शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *