लोक असर देवरीबंगला
सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के खामतराई व खपराभाट में विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने किया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार गांव, गरीब, किसान की सरकार है। हर वर्ग के लिए सीएम योजना चला रहे हैं। गोठानों में गोधन को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। गो पालको से गोबर की खरीदी कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य सरकार कर रही है। साढे चार वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल तथा किसानों के आर्थिक उन्नति के कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।
जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा कि क्षेत्र के विधायक लगातार सक्रिय रहकर प्रत्येक गांव में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण व विकास कार्य कराए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने कहा कि क्षैत्र में बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा हैं। विधानसभा के सेन समाज के 280 परिवारों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि स्वीकृत कराई गई है।
लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में सरपंच मीना कश्यप, दिनेश भूआर्य, जिला आईटी सेल के सागर साहू, जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर, जानकी साहू, महामंत्री संजीव चौधरी, ललित हिरवानी, सुमन सोनबोईर, भूषण यदु, नरतुराम, सोहन कश्यप, प्रवीण कुमार देशमुख, छत्रपाल कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन
संसदीय सचिव व विधायक ने विभिन्न मद से स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कला मंच निर्माण कार्य, स्कूल के पास सीसी रोड निर्माण, आंगनबाड़ी क्रमांक 3, गोठान के पास सीमेंट्रीकरण, दो पारा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा जनपद निधि से स्वीकृत पाकशाला शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

खपराभाट में गोबर से पेंट बनेगा
ग्राम खपराभाट के गोठान में गोबर से पेंट बनाने की इकाई का शुभारंभ सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने किया। यहां के सहायता समूह की महिलाएं वर्मी कंपोस्ट तथा सब्जी की खेती कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है।

