संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक चौतरफा लड़ाई लड़ने का लिए निर्णय

LOK ASAR GOURELA

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की विशेष बैठक 30 मई को गौरेला में संघ के प्रांताध्यक्ष आर.एन. ध्रुव, प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ कैलाश मरकाम, प्रांतीय सदस्य भरतलाल मार्को, के.आर. परस्ते, जिला अध्यक्ष बिलासपुर आर.सी. ध्रुव, अमर सिंह भानु , डी.एस.आरमो की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

बैठक में आदिवासी समाज को मिलने वाले संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । सर्वप्रथम प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिले के पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम पश्चात उद्बोधन का कार्यक्रम संपन्न हुई ।

बैठक में मुख्य रूप से आरक्षण को बचाने हेतु रणनीति, फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, पदोन्नति में आरक्षण, स्थानीय एवं संभागीय स्तर के भर्ती में आरक्षण पोस्टर का पालन, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट एवं न्यायिक सेवा में न्यायाधीशों की भर्ती यूपीएससी पेटर्न पर न्यायिक सेवा के माध्यम से करने की मांग जिससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट में जनसंख्या के अनुपात में न्यायाधीश बनने का अवसर मिल सके। सूचना के अधिकार के तहत सभी जिलों के सभी विभागों में आरक्षण रोस्टर की जानकारी ,जिसमें स्थापना के कुल पद, रिक्त पद,बैकलॉग पदों की जानकारी हासिल किया जा सके। सर्वसम्मति से संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक चौतरफा लड़ाई लड़ने का निर्णय लिए। आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष नारायण पैकरा ने किया एवं संचालन महासचिव मनराखन वाकरे द्वारा किया गया।

बैठक में संघ के टामेश्वर ठाकुर,लाल सिंह मरावी, ओमप्रकाश सलाम, लक्ष्मण धुर्वे, श्रवण मरावी, बालम सिंह पोर्ते, बलराम सिंह मरावी, संजय कुमार पैकरा , दयासिंह धुर्वे ,मनीष कुमार, दिलसिंह पोट्टाम, अजय कुमार पैकरा, परमजीत सिंह पैकरा, पोशन सिंह कंवर , राजेश पैकरा ,आशीष प्रताप सिंह पैकरा ,प्रहलाद सिंह मरावी, महेश राम ,उमेश कुमार पैकरा ,राम नारायण सिंह मरकाम, दयाराम सिंह कंवर, दीपक कुमार मरावी, शंकर सिंह सलाम, राजेश्वर सिंह पैकरा, शिवप्रसाद मरावी, माधव प्रसाद रौतेल, पीएस कवर, सुपेत सिंह मरावी, ललित राम, जनभान सिंह पैकरा, कोदूराम गोटिया, हरिलाल सिंह ,ईश्वर ठाकुर, परमान सिंह कंवर ,रामप्रसाद पैकरा ,जयपाल सिंह पोट्टाम सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *