LOK ASAR RAIPUR
साइबर ठगी का तरीका अभी ट्रेंड में है, इसमें सबसे पहले आपको व्हाट्सअप पर मेसेज डाला जाता है, जिसमे यू ट्यूब के वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने के बदले निश्चित अमाउंट राशि जीतने का लालच दिया जायेगा ,अगर आप लालच में आकर ऐसा करते है तो आपके साथ ठगी हो सकती है।
इसके बाद आपको टेलीग्राम में ले जा कर एक ग्रुप में जोड़ दिया जायेगा ,जहां पर आपको पार्ट टाइम जॉब बेस टास्क दिया जा सकता है, आपको लिंक भेज कर वीडियो को लाइक करने को कहा जाता है, आप जब विडियोज लाइक करते है तो आपको पैसे मिलते जाते है, पैसे आपके खाते में ऐड होते जाते है जिसे आप आन स्क्रीन देख तो सकते हो पर निकाल नही सकते, आपको पैसे इन्वेस्ट करने को भी कहा जायेगा ,जब आप बड़ी राशि का इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको सारे ग्रुप में ब्लॉक कर दिया जायेगा…
अपील
इस तरह से आप ठगी का शिकार हो जाते हो।
साइबर अपराध जैसी कोई घटना होने पर 1930 में काल करेंनजदीकी थाने अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें
सावधान रहे ,सुरक्षित रहे।

