जिले के नये पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर ने पदभार संभाला

लोक असर समाचार बालोद

आज बालोद जिले के नये पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय गोवर्धन राम ठाकुर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें सट्टा, जुआ, अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करने व थानों में लंबित अपराध, गुम इंसान मर्ग, शिकायत का निकाल करने, आम लोगों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

नये पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर का स्वागत डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी प्रतीक चुर्तुवेदी, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश बागडे, डीएसपी बोनिफॉस एक्का, डीएसपी एस एस मौर्य, रक्षित निरीक्षक एम एस नाग, थाना प्रभारी वालोद मनीष शर्मा, सायबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी, अजाक प्रभारी गेंदसिंह ठाकुर, महिला सेल प्रभारी पदमा जगत, यातायात प्रभारी एन के कश्यप, थाना प्रभारी डौण्डी-लोहारा अरूण नेताम, थाना प्रभारी गुण्डरदेही भानु प्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव, थाना प्रभारी गुरूर रोहित मालेकर, थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर, थाना प्रभारी डौण्डी अनिल ठाकुर, थाना प्रभारी राजहरा टी एस पट्टावी, थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग, थाना प्रभारी रनचिरई यामन देवांगन, थाना प्रभारी सुरेगांव अमित तिवारी, कवंर चौकी प्रभारी कैलाश मरई एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर नये पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *