मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सम्मिलित होने पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने योजना को लेकर कही ये बातें

लोक असर समाचार बालोद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज ब्लाक मुख्यालय गुण्डरदेही के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 41जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद अपनी धर्मपत्नी दंतेश्वरी निषाद के साथ पहुंचे। दोनों ने ने नवविवाहितों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यहाॅ एक साथ 42 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो सके। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दी जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए थी। जिसे बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया गया है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं की शादी को संबल मिला है। एक हजार रुपए की नगद सहायता राशि भी वितरण किया गया। श्री निषाद ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी जरूरतमंद निराश्रित परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। ताकि आर्थिक तंगी के कारण बहुत से परिवार ऐसे है जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च करने में असहाय महसूस करते हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे़। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की शुरूआत इस मकसद से की गयी है। ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को शादी हेतु मदद मिल सके। यह विशेष पहल छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की गयी है। आमजनों से अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ लेने अपील किया गया।

आशीर्वाद देने उपरांत उपहार भेंट किया गया
नव विवाहित जोड़ों के वैवाहिक समारोह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों ने आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात् शासन की ओर से नव विवाहित जोड़ों को उपहार दिया गया। जिसमें घर गृहस्थी की तमाम सामग्री थी। वैवाहिक सूत्र में बंधे जोड़ों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना निम्न एवं मध्यम परिवारों के लिए वरदान है। भूपेश सरकार बधाई के पात्र है। आदर्श विवाह में सभी समाज को हिस्सा लेना चाहिए।

आशीर्वाद समारोह संपन्न होने के बाद विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित अन्य नेताओं ने खूब ठुमके लगाए

इनकी रही उपस्थिति और योगदान
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सम्मिलित जनप्रतिनिधियों में सोना देवी देशलहरा (अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद) , सुचित्रा साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही) , भोजराज साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही), चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अरजुंदा, एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल, कांग्रेसी नेताओं में प्रकाश नाहटा, नुरूल्ला खान, नगर पंचायत अध्यक्ष रानू सोनकर, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर, पार्षद वर्षा रानी चंद्राकर, अभिषेक यादव , जनपद सदस्य पायल शर्मा, सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अरजुंदा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर, गुण्डरदेही परियोजना महिला बाल विकास अधिकारी खगेश्वरी नाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी हितेश्वरी मेश्राम, आई सी डी एस रुक्मिणी साहू, नम्रता चंद्राकर, स्मृति सिंह, ब्लॉक बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र कुमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिकाओं एवं वर वधू के साथ आये परिवारों के साथ नगर के सैंकड़ों लोग इस वैवाहिक समारोह में शामिल हुए।

वर लाए गए ट्रैक्टर से
जिस प्रकार से कहा जा रहा था कि नगर में बारात निकाली जाएगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बल्कि साहू सदन से दुल्हों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर वैवाहिक मंडप में लाया गया। ऐसा किया जाना एक तरह से प्रशासनिक मजाक है। बताया जा रहा था कि 40/42 जोड़ों की बारात नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। एक तरफ ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सीधा मंडप में लाया गया। उनके अगुवाई करने वाले शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे। दो चार पंचायत सचिव ट्रैक्टर के आगे आगे चलते इतना नज़र आई थी। मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना की जहां प्रशंसा के पुल बांध रहे थे वहीं इस दृश्य ने प्रशासन के व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *