लोक असर समाचार बालोद
दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए जिलों से निर्धारित श्रेणीवार प्रस्ताव मंगाए गए थे। प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। दिव्यांग जनों के चयन के लिए सात श्रेणी बनाए गए थे। जिसमें व्यक्तिगत, संस्थागत एवं सर्वोत्तम जिला का नाम शामिल है।
सम्मान होने वाले चयनित दिव्यांगजन
इसके सर्वोत्तम दृष्टि बाधित कर्मचारी, अरविंद शर्मा, जिला-धमतरी (छ.ग), तेजराम साहू, जिला-बालोद (छ.ग.), सर्वोत्तम श्रवण बाधित कर्मचारी सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला-रायपुर (छ.ग.), सर्वोत्तम अस्थि बाधित कर्मचारी 4. सर्वोत्तम दृष्टि बाधित नियोक्ता, रामेश्वर प्रसाद साहू, जिला-रायपुर (छ.ग.), खेमराज जनकल्याण संस्था समिति, जिला-बालोद, सर्वोत्तम दृष्टि बाधित स्वैच्छिक, फॉर्चून फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था,जिला महासमुंद (छ.ग.), सर्वोत्तम श्रवण बाधित स्वैच्छिक प्रेमधारा चैरिटेबल सोसायटी (नवजीवन मूकबधिर विद्यालय), सर्वोत्तम जिला , जिला-जांजगीर चांपा (छ.ग.)
समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प में 4 मार्च सम्मान होगा
दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2021 समारोह का आयोजन दिनांक 04/03/2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे स्थान समाज कल्याण संचालनालय, समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प रायपुर में किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में चयनित व्यक्ति / संस्था / जिला को पुरस्कृत किया जायेगा।