प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई की वार्ड आया की दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया से नाराज़ स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा बीएमओ को ज्ञापन, जिला स्तरीय आंदोलन की चेतावनी

हितग्राही एवं कर्मचारी से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने मामले में आया पूर्णिमा यादव के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी के नाम बीएम ओ गुण्डरदेही को

LOK ASAR GUNDERDEHI

ग्राम जोरातराई की गर्भवती महिला जो जांच कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई गई थी, जिसको प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की प्रभारी से बिना अनुमति लिए बिना वहां की वार्ड आया पूर्णिमा यादव के द्वारा भगा दिया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र जोरातराई के R.H.O. के द्वारा हितग्राही को इलाज के लिए भेजा गया। जोरातराई के R. H.O. एवं स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष गुण्डरदेही एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष बालोद को भी अपशब्द बोला गया ।

जिसकी लिखित शिकायत हितग्राही एवं कर्मचारी संघ द्वारा करने के 2 माह पहले की गई थी। किंतु आज तक उनके उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वार्ड आया द्वारा गलती की माफी मांगने के बजाय उप स्वास्थ्य केन्द्र जोरातराई के R.H.O कुन्दन साहू को प्रताड़ना के आरोप में फसाने की धमकी दे रही है।

वहीं अन्य संगठन की मदद से उसके उपर आरोप लगाया गया है। जिसके कारण मजबूरीवश आक्रोशित स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लाक – शाखा गुण्डरदेही के कर्मचारीयों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। कार्यवाही नहीं होने पर जिला स्तर पर जिले के लगभग 400 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सुपरवाईजर और L. H. V द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *