पत्रकार स्व.कुंज लाल साहू के परिवार को 1 लाख रुपए की सहायता

गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को 27 लाख 70 हजार रुपए का स्वेच्छानुदान राशि वितरित किया

LOK ASAR ARJUNDA

संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम अचौद निवासी पत्रकार स्व. कुंज लाल साहू की धर्मपत्नी वंदना साहू को स्वेच्छानुदान की राशि एक लाख (1,00,000 ) रूपये स्वीकृत किया गया। जिसका चेक उनके गृह निवास अचौद में पहुंचकर सौंपे। विधायक के संवेदनशीलता पूर्वक सहयोग करने पर स्वर्गीय कुंजलाल साहू की धर्मपत्नी व उनके बच्चे विधायक के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनकी आंखें नम हो गई थी। स्वर्गीय कुंजलाल साहू ही पुरे घर का ख़र्च उठाता था लेकिन उनके निधन के बाद घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही और उनका परिवार असहाय महसूस कर रहे थे, ऐसे समय पर विधायक के स्वेच्छानुदान राशि का सहयोग उनके परिवार को सम्बल बांधने का काम किया है।

उल्लेखनीय है कि इसके अलावा विधायक द्वारा अपने क्षेत्र के जरुरत मंदों को 27 लाख 70 हजार रूपए का स्वेच्छानुदान राशि प्रदान कर सहायता पहुंचा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *