ज़ी न्यूज़ चैनल में क्विज के माध्यम से पूछे गए एक सवाल पर अजजा शासकीय सेवक संघ द्वारा घोर निन्दा की गई

आदिवासी समाज को अपमानित करने के उद्देश्य से मिथ्या, भ्रामक जानकारी पूरे देश में ज़ी न्यूज़ के माध्यम से दिखाये जाने पर समाज ने की आपत्ति

LOK ASAR DANTEWADA

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला दंतेवाड़ा की जिला स्तरीय विचार गोष्ठी सह सम्मेलन प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव के मुख्य आतिथ्य, गजलू पोडियाम प्रांतीय सदस्य, आर.सी. ध्रुव जिलाध्यक्ष बिलासपुर, अकत ध्रुव जिलाध्यक्ष मुंगेली, तामेश्वर ठाकुर के विशेष आतिथ्य में 13 जून को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा मासा कुंजाम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के संबंध में सभी पदाधिकारियों ने बारी–बारी से विस्तार पूर्वक अपनी–अपनी बातें रखे। पूरे देश को गुमराह करने एवं आदिवासी समाज को नीचा दिखाने के मंशा से ज़ी न्यूज़ द्वारा क्विज के माध्यम से भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में ही शादी कर लेते हैं। ऐसा प्रश्न पूछा गया था। जिसका जवाब ज़ी न्यूज़ द्वारा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समाज में भाई बहन आपस में ही शादी कर लेते हैं। ऐसा उत्तर जी न्यूज़ द्वारा दिया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ के साथ पूरे भारत के किसी भी राज्य में आदिवासी समाज में भाई बहन में शादी करने का ऐसा कोई परंपरा, रीति रिवाज नहीं है। इस तरह आदिवासी समाज को अपमानित करने के उद्देश्य से मिथ्या, भ्रामक जानकारी पूरे देश में ज़ी न्यूज़ के माध्यम से दिखाये जाने की अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ द्वारा घोर निन्दा की गई।

संगठन द्वारा ज़ी न्यूज़ के संचालक से मांग की गई कि वे सार्वजनिक रूप से इस कृत्य के लिए आदिवासी समाज से माफी मांगे।

आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग में शिक्षक भर्ती में आदिवासी वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिए डीएड ,बीएड एवं टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल किए जाने की मांग रखी गई। जिससे सुदूर वनों में रहने वाले, अभाव में जीवन यापन करने वाले स्थानीय बोली भाषा गोंडी, हल्बी, भतरी के जानकार आदिवासी वर्ग के युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर मिल सके। सर्वसम्मति से संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक चौतरफा लड़ाई लड़ने का निर्णय के साथ सामाजिक एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किए। पांचवी अनुसूची क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के सभी विभागों में विभाग प्रमुखों की पदस्थापना केवल आदिवासी वर्ग से ही करने की मांग की गई। अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के मंशा के अनुरूप आदिवासी विकास विभाग बस्तर संभाग के अधीन संचालित छात्रावास /आश्रमों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावास अधीक्षकों की नियुक्ति की मांग सहित स्थानीय स्तर के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा परिचर्चा पश्चात सम्मेलन संपन्न हुआ।

स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष मासा कुंजाम द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साईं राम अलामी, ब्लॉक अध्यक्ष गीदम एस आर कडती ,बुधराम कोवासी, मंगलू राम मांडवी, के.सी. नाग, ब्लॉक अध्यक्ष जी पी चंद्रवंशी, नवल सिंह नाग, नंदा सोरी, पवन मुडामी, राम कुंजाम, आनंद मुडामी, बाल सिंह नेताम, श्रीमती सोना तर्मा , पोदिया राम पोयाम, महेंद्र कुमार नाग, रामलाल पोयाम, लालू सोढी, लखमा राम तर्मा, मासो राम कवासी, सुरेंद्र कवासी, नरेश कुमार ठाकुर, जोगाराम कश्यप, हिरमा सोढ़ी, राजूराम सोढ़ी, मसूराम पोयाम, देवचंद, बुधराम नाग, गोपीलाल तेलामी, हिरमाराम, समीर कुंजाम के साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *