मुझे अपने समाज का नेतृत्व करने का मौका मिला मेरा सौभाग्य है- कुंवर सिंह निषाद

छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला महासमुंद के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद

LOK ASAR MAHASMUND

निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद आज महासमुंद के जिला कार्यालय बेमचा में आयोजित निषाद समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र और भक्त गुहा निषाद राज की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद पहली बार बेमचा पहुंचे। जहां निषाद समाज के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

मेरा सौभाग्य है कि मुझे समाज का नेतृत्व करने का मौका मिला

संसदीय सचिव कुंवर सिंह ने समाज का आभार करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरे समाज का नेतृत्व करने का मौका मिला। आप सब के सहयोग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने निषाद केंवट समाज को सम्मान दिलाया है। उन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी केवट के नाम पर, अर्जुंदा महाविद्यालय का नाम शहीद दुर्वासा निषाद के नाम, कवर्धा के मत्स्य महाविद्यालय का नामकरण पुनाराम निषाद के नाम पर किया गया है। नया रायपुर का एक चौक भी भक्तगुहा निषादराज के नाम से होगा। भव्य मूर्ति बनेगी।

छत्तीसगढ़ में मछली पालन को मिला है कृषि का दर्जा

संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। मछली पालन करने वालों को किसानों के जैसे बिना ब्याज का ऋण तथा बिजली बिल में छूट दी जा रही है। आज मछली बीज उत्पादन के मामले में प्रदेश आत्मनिर्भर हुआ है। यहां की मछली बीज उत्तर प्रदेश, ओडिशा सहित कई राज्यों को सप्लाई की जा रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी समाज के लोगों की आय में वृद्धि हो।

कार्यक्रम में एम.आर. निषाद (अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन), मनोहर निषाद, रवि निषाद, वामन निषाद, खीरसागर निषाद, जानकी निषाद, नंद कुमार निषाद, राजेंद्र निषाद, तरुण पारकर, संतोष निषाद सहित समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *