LOK ASAR BALOD
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के साथ जिला जेल बालोद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने जेल परिसर में बैरक, मेस और अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का पड़ताल किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना एवं उनके आवश्कताओं के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने बंदियों से बैरकों में साफ-सफाई, पानी की समूचित उपलब्धता, बिजली आदि व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी जानकारी ली। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल परिसर में निर्माणाधीन नये बैरक भवन का अवलोकन किया तथा नए बैरक के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई गृह का निरीक्षण कर बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा। कलेक्टर ने कम अवधी वाले कैदियों के कौशल विकास हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण देने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे एलईडी के माध्यम से बैरकों में लगे सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शीतल बंसल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।