LOKASAR GUNDERDEHI
22 जून 2023 को लोक असर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जनप्रतिनिधियों की निद्रा टूटी और दूसरे दिन सुब आएह ही अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश में लगे दिखे। दरएअ सकासल दिन बुधवार लोक असर ने ग्राम जरवाय में निर्मित गौठान शेड जोकि 2021 से शुरू निर्माण कार्य आज 2 वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नहीं हो पाया तथा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाया जा रहा है वर्मी कंपोस्ट खाद को सुरक्षित रखने पक्का शेड निर्माण किया जा रहा है जिसका शेड हवा के मामूली झोंके से 100 मीटर दूर जाकर महीने भर से गिरा पड़ा था।
करीब से जाने वाले हाईटेंशन तार के नीचे पोल से टकरा जाता तो बड़ी अनहोनी होने की आशंका को नहीं नकारा जा सकता था। बावजूद इसके ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारियों की उदासीनता साफ नजर आती रही है,। जिसको लेकर 22 जून को लोक असर ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था, जिसका असर दूसरे दिन सुबह देखने को मिला। और आनन फानन में सुबह से मनरेगा मजदूरों के द्वारा हटवाया गया। लेकिन देखने वाली बात होगी उठाया गया शेड कब भवन में लगाया जाएगा।