पुरानी पेंशन बहाली से झूमें शिक्षक, जमकर मनाया जश्न
मुख्यमंत्री का जताया आभार

लोक असर समाचार/बालोद
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला इकाई बालोद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के अधिकारियों -कर्मचारियों के लिए विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन के लागू होने की घोषणा से खुशी की लहर फैल गई।
छत्तीसगढ के कोने कोने में विविध संगठन के सदस्यों ने खुशियां मनाई। इसी तर्ज में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद के साथियों ने जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तम्भ चौक में इकट्ठा होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई, फटाखे फोड़े, गले मिले, जश्न मनाया व पुरानी पेंशन बहाल की घोषणा करने वाले भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पेंशन पुरुष की संज्ञा देते हुए उनका आभार जताया गया। कार्यक्रम में विकास चोपड़ा अध्यक्ष व अनिल यादव उपाध्यक्ष नगर पालिका बालोद को भी जश्न में आमंत्रित कर उनके माध्यम से सरकार के प्रति आभार प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक दिलीप साहू, प्रदेश सहसंयोजक प्रदीप साहू, ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, बीरबल देशमुख जिला संयोजक, आर.के. खरांशु जिला संयोजक, जिला उपाध्यक्ष के.पी. साहू, शिव शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोइर, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर, डौंडी लोहारा ब्लाक अध्यक्ष माधव साहू, आई.टी.सेल प्रभारी लेखराम साहू, हरीश साहू, भूपेश्वर नाथ योगी, मुन्नालाल गौतम, महेंद्र चौधरी, जगत राम साहू, केशव साहू, रोमन साहू, विजय पटेल, नितिन सोनबरसा, साकेत वर्मा, उमेश साहू, रूपनारायण देशमुख, देवनारायण सिन्हा, किशन यादव, ख़िलानंद देवांगन, जयप्रकाश नन्दा, धिराज सिंह कस्तूरे, संदीप दुबे, जितेंद्र सोनी, राजीव नयन शर्मा, राजेंद्र साहू, अजय तारम, केशव बघेल, चिमन साहू, अंजुलता योगी, दुर्गा जोशी, तुलसी डोंगरे, बसंती पिकेश्वर, गीतांजलि कमल, संतोषी शांडिल्य, सरस्वती डड़सेना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *