लोक असर समाचार राजनांदगांव/ बालोद
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्घ लोक गायक घुरवा राम मरकाम इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं. उनका विगत पांच दिनों से मेडिकल कालेज पेण्ड्री में ईलाज चल रहा है. इससे पहले अपने गृह ग्राम गंडई के हास्पिटल में भी ईलाज करा रहे थे.
उनके प्रसिद्ध गीतों में मोर जतन करव रे, कनिहा म करधन, उठव जवान जागव रे, चल संगी देवता ल मनाबो जैसे अनेक गीतों को अपनी सुमधुर आवाज से जन जन में लोकप्रिय बनाया. आज पेण्ड्री मेडिकल कालेज पहुँच कर ओमप्रकाश साहू अंकुर (पूर्व अध्यक्ष साकेत साहित्य परिषद् सुरगी एवं संयोजक पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा विकासखंड छुरिया) थनवार निषाद सचिन (अध्यक्ष, सांस्कृतिक संस्था बहुरंग ढोड़ियां एवं कोषाध्यक्ष साकेत साहित्य परिषद् सुरगी), हेम लाल सहारे साहित्यकार, तिलक मंडावी, लोक कलाकार विजय देवांगन, बहुरंग के संगीतकार उमेश पनरिया ने मरकाम जी का हाल- चाल जाना. श्री मरकाम जी को फल एवं सहयोग राशि भेंट की. एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.
संस्कृति विभाग से सीधी बात
इस दौरान बहुरंग के अध्यक्ष ने संस्कृति विभाग रायपुर में फोन लगा कर मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे श्री मरकाम के लिए सहायता राशि स्वीकृत करने की मांग की। साथ ही श्री मरकाम जी की सीधी बात संस्कृति विभाग से करवाई गई. विभाग से शीघ्र सहयोग का आश्वासन मिला.