परेड सीनियर में जिला बल पुरुष एवं परेड जूनियर में एन.सी.सी. ब्लैज एकेडमी बालोद प्रथम स्थान पर

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद
को मिला प्रथम पुरस्कार

LOKASAR BALOD

जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस जवानों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा किए गए आकर्षक मार्चपास्ट एवं परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला पुलिस बल पुरुष बालोद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 14वीं वाहिनी सशस्त्र बल धनोरा बालोद को द्वितीय एवं 21वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाट बालोद को तृतीय स्थान मिला।

इसी तरह परेड जूनियर के अंतर्गत एन.सी.सी. ब्लैज एकेडमी बालोद को प्रथम,
एन.सी.सी. स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बालोद को द्वितीय एवं स्काउट-गाइड शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि परेड में 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा, 21वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाट,
जिला बल पुरुष बालोद,
जिला बल महिला बालोद,
नगर सेना बालोद,
एनसीसी स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद,
एनएसएस स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद,
स्काउट-गाइड शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद,

रेडक्रास शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद तथा
एनसीसी ब्लैज एकेडमी बालोद के प्लाटून्स शामिल हुए।

समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नयनाभिराम एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद को प्रथम स्थान,
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को द्वितीय स्थान एवं महावीर अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद को तृतीय स्थान हासिल हुआ।

इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद,
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद,
सरस्वती शिशु मंदिर बालोद,
महावीर अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी बालोद के छात्र-छात्राओं द्वारा सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती भेंडिया एवं अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *