LOKASAR GUNDERDEHI
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही मनोज मरकाम ने आज अपने कक्ष में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बैठक मे उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत प्रारूप 9,10,11 की काॅपी भी उपलब्ध कराई गई एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की सूची भी ली गई। बैठक में राजस्व अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

