LOKASAR GUNDERDEHI
छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा तहसील गुण्डरदेही से पृथक होकर छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा तहसील अर्जुंदा का गठन किया गया जिसमे चार परीक्षेत्र अंतर्गत 52गाँव सम्मलित है, जिला अध्यक्ष पी एल कुंजाम मुख्य अतिथि एवम तहसील अध्यक्ष गुण्डरदेही दिलीप मंडावी, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एस एस नेताम, समस्त परिक्षेत्र अध्यक्ष सिंदराम(रेहची), गजेंद्र तितराम(मनकी), महावीर मंडावी(ओडारसकरी), कोमल मंडावी(बरबसपुर), गुमान ठाकुर(चारभांठा) के आतिथ्य एवम संरक्षण में संपन्न हुआ। जिसमे सर्व सम्मति एवम रूढ़जन्य प्रथा से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
मनोनीत पदाधिकारियों को विधायक कुंवर सिंह निषाद ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जिसमें
0 सेवंत मंडावी को तहसील अर्जुंदा अध्यक्ष मनोनयन किया गया एवम
0 उपाध्यक्ष अश्वनी कोर्राम, मोहन लाल मंडावी, लिलेश्वर उइके, मदन लाल मंडावी,
0 सचिव पुरानिक कोर्राम,
0 सहसचिव मनोहर मंडावी, प्रवीण मंडावी,
0 कोषाध्यक्ष टिकेंद्र कोर्राम,
0 आडिटर चोवा राम ठाकुर,
0 संरक्षक विश्राम सिंह मरकाम,
0 सलाहकार मन्नु कुंजाम,
0 महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंदिनी नेताम
0 उपाध्यक्ष हेमलता ठाकुर,
0 युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर
0 उपाध्यक्ष दीपक कोर्राम, दिलीप मंडावी,
0 मीडिया प्रभारी शीतल कोर्राम को मनोनयन किया गया।
इस अवसर पर पी आर ठाकुर, तेजबहादुर ठाकुर, नुरेंद्र ठाकुर, मनहरण ठाकुर, हेमंत तारम, प्रीतम ठाकुर, गायत्री नेताम सहित 52गांव के ग्राम प्रमुख एवम मातृ शक्ति एवम नगर पंचायत अर्जुंदा के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।