अधिकारी-कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त होने पर
उनके सफल, सुदीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना की
LOKASAR BALOD
जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद में पदस्थ सहायक ग्रेड 03 हेमसिंह साहू के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए। उनके सफल, सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
सहायक संचालक चंद्रेश ठाकुर ने उन के कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि वह समय के प्रति पाबंद एवं सजग कर्मचारी थे, उनके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
इस अवसर पर हेमसिंह साहू ने अपने शासकीय सेवा एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों एवं अनुभवों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सहायक सूचना अधिकारी राजेश नेताम ने श्री साहू के कार्यों एवं व्यवहार का उल्लेख करते हुए उनके सुखद एवं निरोग जीवन की कामना की।
इस अवसर पर राजेन्द्र कुंजाम, कृष्ण शरण साहू, तनवीर खान, घनश्याम चंद्राकर ने भी विचार व्यक्त करते हुए श्री साहू की खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर हेमसिंह साहू की धर्मपत्नी श्रीमती बेला बाई साहू सहित उनके परिजनों के अलावा ऑपरेटर रूबीना खान, फोटोग्राफर हुलेश रजक सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

