LOKASAR BALOD
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा पाटन में रक्षाबंधन का पर्व पेड़-पौधों को राखी बांधकर मनाया गया। विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधों को राखी बांधकर सदैव उसकी सुरक्षा करने का प्रण लिया।
इस अवसर पर अटारी नर्सरी में कार्यरत जितेंद्र साहू ग्राम तेलीगुंडरा निवासी ने विद्यार्थियों को पौधों से नए कलम तैयार करना, बूटी बनाना ,रोपा लगाना व पौधों की छटाई करना सिखाया।
प्रधानपाठक एम.एल.वर्मा ने साहू जी को श्री फल भेंटकर सम्मानित किया। प्रधानपाठक ने विद्यार्थियों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे पर्यावरण समस्या एक गंभीर समस्या है,हम सभी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा करे।हम पॉलिथीन का उपयोग न करे,बाजार या दुकान जाए तो थैला लेकर जाए। पेड़ो को काटे नही व अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसे बड़े होने तक उसकी सुरक्षा करे।
प्रकृति ईको क्लब के प्रभारी शिक्षक खिलेन्द्र साहू ने कहा कि कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा में ही मानव की भलाई है ,नही तो मानव समुदाय का विनाश निश्चित है।शिक्षक ने इस वर्ष स्वयं की राशि से पौधे खरीदकर लगाने के लिए शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस ग्रीन रक्षाबंधन कार्यक्रम में उर्वशी देशमुख, कृष्णा साहू, जितेन्द्र वर्मा, लेखराम वर्मा, दानेश्वर वर्मा, अजय सेन, महेंद्र साहू, अशोक ओझा शिक्षक गण ,संजय साहू, उमा साहू, काजल मानिकपुरी, दुलारी पटेल, मीनाक्षी शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।