कारगिल के अमर शहीद दुर्वासा लाल निषाद को दी गई श्रद्धांजली

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा – पूरे देश को उन पर गर्व है

LOKASAR BALOD

कारगिल युद्ध के अमर शहीद जवान दुर्वासा लाल निषाद के गृह ग्राम देवरी (ख) में आज शहीद दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 1998 में कारगिल में देश की रक्षा करते हुए दुर्वासा वीरगति को प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर शहीद दुर्वासा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजली दी।

तत्पश्चात शहीद के माता बोधनी बाई निषाद और पिता मुन्नी लाल निषाद का सम्मान किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने शहीद मंच के टीन शेड और गांव में सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। उन्हों
ने संबोधित करते हुए कहा कि दुर्वासा पर पूरे देश को नाज है। कम उम्र में ही देश की सेवा करने और इस मिट्टी पर मर मिटने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, एन.के. राठी, जनपद सदस्य पायल शर्मा, पवन कुमार निषाद, अनिल देशमुख, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र निषाद, घनश्याम निषाद, खिलेंद्र साहू सरपंच, आशु बाई गायकवाड के साथ अतिथिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *