नफरत से नहीं, मोहब्बत से चलेगा देश : कुंवर सिंह निषाद

मानपुर मोहला और चौकी में मनाई गई,
भारत जोड़ो यात्रा की पहिली वर्षगांठ

LOKASAR BALOD

       राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-1 की वर्षगांठ मानपुर-मोहला और चौकी में भी मनाई गई। यात्रा के एक साल पूरे होने पर प्रदेश के तमाम जिलों में कांग्रेसियों की ओर से आयोजन किए गए। मानपुर-मोहला और चौकी में भी कांग्रेसियों ने इस अवसर पर पदयात्रा निकाली।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलेगा। मोहब्बत की दुकान ही भाजपा को हराएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस यात्रा के दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके साथ संवाद किया। भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों और समुदायों के लोगों के दर्द और तंगी को समझा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छन्नी साहू विधायक खुज्जी विधानसभा, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी शामली, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर, जनपद अध्यक्ष साईदा खान, विधायक प्रतिनिधि राम केवल विश्वकर्मा, समीम तिगाला, अवध ,जोन अध्यक्ष रूपचंद, अमिला जनपद सभापति, अभिनंदन मांडवी, बलराम मांडवी कन्हैया राजपूत, धनंजय पांडे, रोहित, उमा सरपंच कुम्हारी, प्रताप सारे कांग्रेस वरिष्ठ अनीता, कुंती, करण बोगा, चाणक्य मेरिया एवं साथ में गुडरदेही विधानसभा के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन भारी संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *