LOKASAR BALOD
आदिवासी विकास विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग काॅलेज, आई.टी.आई. एवं पाॅलीटेक्निक काॅलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा सत्र 2023-24 में भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा बारहवीं से उच्चतर) प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पोस्ट मैट्रिक-स्काॅलरशीप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर आॅनलाईन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में पात्र विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) तिथि 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने हेतु 15 सितंबर से 17 अक्टूबर 2023 तथा सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने हेतु 15 सितंबर से 20 अक्टूबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आफलाईन अथवा आॅनलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।