समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद
LOKASAR BALOD
आज ग्राम फुलझर (पैरी) में आयोजित जिला स्तरीय संत विनोबा भावे जयंती समारोह में माननीय संसदीय सचिव गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि विनोबाजी ने शिक्षा को एक आन्तरिक प्रक्रिया माना है। वे शिक्षा का उद्देश्य बालक को उत्तम संस्कार देने के साथ-साथ शरीर, मन, आत्मा का विकास मानते थे । सामाजिक विकास सभी व्यक्तियों का विकास, आर्थिक स्वावलम्बन का विकास, जीवन जीने की कला का विकास, आध्यात्मिक विकास उनके शैक्षिक उद्देश्य थे। बालक के पाठ्यक्रम में सामाजिकता के विकास तथा वर्धा शिक्षा योजना के पाठ्यक्रम को महत्त्व दिया । क्रियात्मक विधि, श्रुत विधि, विश्रामसहित शिक्षण, भ्रमण विधि को श्रेष्ठ शिक्षण विधि माना । स्त्रियों की शिक्षा पर उन्होंने विशेष बल दिया । जयंती समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।