LOKASAR BALOD
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में पिछले विधानसभा आम निर्वाचन के मतदान प्रतिशत 82.43 प्रतिशत को बढ़ाकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। पिछले विधानसभा आम निर्वाचन में जिले का मतदान प्रतिशत 82.43 प्रतिशत रहा है, जो कि काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उसे बढ़ाकर आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में उसे शत प्रतिशत किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन से जुड़े तैयारियों की समीक्षा करते हुए नामांकन एवं स्क्रूटनी कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी के अलावा मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को भी बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए समुचित प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्हें स्ट्रांग रूम का भी भलि-भाँति अवलोकन करने को कहा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को चुनाव के दौरान छात्रावासों में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने तथा इसके लिए माइक्रो प्लान बनाने को कहा। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं से गृह भेंट कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।