दीपदान कर मतदान का दिया संदेश

नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा रैली और शपथ का आयोजन

LOKASAR BALOD

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा ‘करबो मतदान’ की थीम पर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया ।

भोजली तालाब स्थित आजादी के 75वां महोत्सव के शिलालेख परिसर में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बालोद के मिशन क्लीन सिटी की स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा संचालित बाल मंदिर के विद्यार्थियों, स्वामी आत्मानंद हिन्दी विद्यालय के एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड एवं नगर पालिका बालोद के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में नए मतदाताओं को पुष्प देकर प्रोत्साहित किया गया। उन्हें मतदान का क्या प्रारूप है ? उसका क्या महत्व है ? यह समझाने का प्रयास किया गया । इसी प्रकार विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे अपने अभिभावकों को अनिवार्य रूप से मतदान कराए।

स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो द्वारा कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 साल का है, वह मतदान से वंचित न हो ।शत-प्रतिशत मतदान कर एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में योगदान दे पाए इस हेतु आसपास के क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर एक रैली निकाली गई जिसमें मतदान की जागरूकता के गीत व नारों के बीच सभी मधु चौक पहुंचे जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने शपथ दिलाई।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में भोजली तालाब में संध्या 7:00 बजे स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, उद्यान परिसर में आए पर्यटको, नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों एवं बाल मंदिर के शिक्षिकाओं ने दीपदान कर ‘करबो मतदान’ का संदेश दिया । जीरो वेस्ट आधारित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिलाओं एवं नवीन मतदाताओं ने गोबर के दिए को जलाकर कागज के दोने पर रखकर “करबो मतदान” का लेखन किया । तत्पश्चात मतदान जागरूकता नारे लगाकर उन दोनों को भोजली तालाब में विसर्जित भी किया ।

सभी कार्यक्रमों में सहायक अभियंता मोहम्मद सलीम सिद्दीकी, लेखापाल जासवंत साहू, राजस्व निरीक्षक प्रमोद शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक पूर्णानंद आर्य, कार्यालय अधीक्षक संजय कल्याणी, कैशियर हेमलता जैन, गिरीश साहू, निर्देश योगी, मोहम्मद जिया खान, होमप्रदा मानिकपुरी, दीपक सोनी, अब्दुल लतीफ, मनोज जैन, सुशांत चौहान, विशाल तिवारी, देवेंद्र सोनी, केतन नायक, अहमद खान, रोहन सोनकर, संदीप साहनी, संदीप वर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *