तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनाे को एक साथ बिठाकर खिलाए करूभात,

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने करुभात में शामिल तीजहारिनो का माना आभार

LOKASAR GUNDERDEHI

मुख्यमंत्री निवास में जिस तरह पोला तीजा पर्व का आयोजन करते हैं उसी तर्ज पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक भी अपने नगर अर्जुन्दा में तीज पर्व का आयोजन विगत कुछ वर्षों से करते आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ के माता बहनों के सबसे बड़े त्योहार तीजपर्व व्रत से पहले 4000 से अधिक माता बहनों को एक साथ बैठाकर करूभात खिलाया। अर्जुन्दा के आत्मानंद स्कूल प्रांगण में।

करूभात के बाद माता बहनों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें माता बहनें अपनी प्रतिभाये मनोरंजन के माध्यम से प्रदर्शित की।

राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले

आज तीज पर्व पर पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगे। वहीं माता बहनो की मनोरंजन के लिए खेलकूद का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले होगा।

आज तीज का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. ये सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण व्रत है.

शिव के समान पति को पाने के लिए कुंवारी लड़कियां भी इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है इस दिन रात में जागकर शिव-पार्वती की पूजा करने से पति पर आने वाले समस्त संकट खत्म हो जाते हैं, सुहाग को दीर्घायु का वरदान मिलता है. वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. माता पार्वती ने भी शिव को पति के रूप में पाने के लिए हरतालिका तीज व्रत करेंगे। इस दौरान माता बहनों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तर्ज़ पर राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले दौड़, कबड्डी, खो खो, फुगड़ी, रस्सा खींच, बांटी, भांवरा, गोली चम्मच, सुई धागा दौड़ रंगोली प्रतियोगिता जैसे विभिन्न आयोजन आज आयोजित किया गया है जिसमें माता बहनें सम्मिलित होंगे।

इस तरह के आयोजन के लिए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक का आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं ने बताया कि हमारे मायके आने पर हम एक मंच पर हमारे बिछड़े हुए संगी साथियों से मेल मुलाकात हो जाती है। साथ ही हमारे मनोरंजन के लिए इस तरह विधायक के द्वारा आयोजन करवाना बहुत ही अच्छा प्रयास है हम सब तीजहारिन बहनों के लिए अपने मायके में हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार में हिस्सा लेकर हमारे संस्कृति के भुले बिसरे खेल खेलने का मौका के साथ मनोरंजन हो जाता है। कब सुबह से शाम हो जाती है। पता नहीं चल पाता है हम सभी विधायक के इस आयोजन के लिए सह्दय से आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *