बालोद जिला बना ओवर आल चैंपियन, संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में मिला सर्वाधिक 38 गोल्ड मैडल,

LOKASAR BALOD
दुर्ग संभाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित संभाग स्तरीय ओलम्पिक के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालोद जिले के प्रतिभागी खिलाडियों के उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन के फलस्वरूप बालोद जिला ने ओवर आल चेम्पियन का ख़िताब अर्जित किया है। बालोद जिले के अलग -अलग आयु वर्ग के खिलाडियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 38 गोल्ड मैडल प्राप्त किये हैं।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के आयु के विभिन्न खेलों में पिठ्ठूल, संखली, गेडी दौड़, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद तथा कुस्ती 50 किलोग्राम के अंतर्गत खेले गए मैच में बालोद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह खो-खो, रस्साकसी में द्वितीय स्थान तथा गिल्ली डंडा के अलावा कुस्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 51 से 60 किलोग्राम, 61-70 किलोग्राम, 71-80 किलोग्राम एवं 80 किलोग्राम के मैच में बालोद जिले को तृतीय स्थान मिला है। इसी तरह महिला वर्ग के अंतर्गत 0- से 18 वर्ष के आयु वर्ग के पिठ्ठूल, फुगड़ी, लम्बी कूद, रस्सी कूद तथा कुस्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 40 से 50 किलोग्राम, 61 से 70 किलोग्राम तथा 40 किलोग्राम के खेल में बालोद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह कुस्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 51 से 60 किलोग्राम एवं 70 किलोग्राम के खेल में बालोद जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा खो-खो, 100 मीटर दौड़ के खेलों में बालोद जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

           कलेक्टर ने बालोद जिले के प्रतिभागी खिलाडियों के द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागी खिलाडियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *