भाठागांव (आर) में तीज पर्व पर करुभात भोज, आयोजन का सफलतम 18वां वर्ष

LOKASAR GUNDERDEHI

मकर संक्रांति मेला महोत्सव समिति भगवान भाठागांव आर के युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक पारम्परिक तीजा त्यौहार के अवसर पर तीजहारिन बहनों एवं माताओं के लिए सामुहिक करूभात भोज का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष रवि तिवारी ने बताया कि यह आयोजन का 18 वर्ष है, इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य रूप देते हुए करूभात के साथ-साथ पारम्परिक गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक सुवा नृत्य, खेल कूद एवं निशुल्क झूला की व्यवस्था माता एवं बहनों के लिए किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीणजन अन्य ग्राम के गणमान्य नागरिकगण सहित लगभग 800 की संख्या में तिजहारिन माता बहने उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि संजय साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस कमेटी गुण्डरदेही और सलीम खान सचिव जिला काँग्रेस कमेटी बालोद ने अपने उद्बोधन में बताया कि मकर संक्रांति मेला महोत्सव समिति भगवान भाठागांव आर के द्वारा माताओं बहनों के लिए तीजा के अवसर पर करू भात आयोजन का यह कार्यक्रम 18 साल पहले प्रथम बार आयोजित किया गया था, विगत 2 वर्ष कोरोना के कारण प्रभावित हुआ शेष 16 वर्षो में यह कार्यक्रम सफलतम रूप से आयोजित हो रहा है। भाठागांव (आर) के युवाओं द्वारा 18 वर्ष पहले आयोजित इस कार्यक्रम के तर्ज पर आज छत्तीसगढ़ के अधिकतर ग्राम एवं शहरों में और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में भी अब यह कार्यक्रम आयोजित होने लगा है इसके लिए समस्त ग्रामवासी एवं समिति के सदस्य बधाई के पात्र है।

गोमती साहू जनपद सदस्य ने अपने उद्बोधन में तीज पर्व पर होने वाले गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही उपस्थित अतिथियों ने समिति के ओर से गाँव की नवविवाहित बहनों को उपहार भेंट भी किया गया। मकर संक्रांति मेला समिति भगवान भाठागांव आर के इस आयोजन का गांव के नागरिकों सहित आस पास अंचल के ग्रामीणों द्वारा सराहना की गई है। आयोजन में मकर संक्रांति मेला महोत्सव समिति,एवं समस्त ग्रामवासियों इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर आयोजन समिति के गुरुदयाल ठाकुर, डुपेंद्र साहू, राजेश्वर कतलम, विनोद कतलम (टीआई), रमीज़ रज़ा, आशीष साहू, राजेश साहू, विष्णु बंजारे, रजनी साहू, अश्वनी साहू, पुनेश्वर, जोहन साहू, चित्रकान्त साहू,रामप्रताप साहू ,टीकम साहू, भूपेश यादव, झरेन्द्र साहू, धनंजय, वेदव्यास, भीम, अफ़ज़ल, खिलेश्वर, अमित, गौरव, भूषण, हेमचंद्र, रमन, टाकेश्वर, युवराज, लक्ष्मण, लक्की, धीरू, बग्गू, वेद, पोषण, प्रताप, विक्की, मोनू, खिलेश, ऋषभ, नीरज, मोहन, युवराज ठाकुर, फिरोज, विनय, हरिचंद, हरीश, मोहन, जय, फत्तेलाल, हिमांशु, साहिल सहित समिति के सदस्यगण और भारी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *