जिला कोण्डागांव कराटे संघ के इस फैसले का खिलाड़ियों ने किया स्वागत, जाने क्या है

लोक असर समाचार कोण्डागांव/ बालोद

कोंडागांव जिला कराटे संघ कार्यालय में हुई एक दिवसीय बैठक में जिला कराटे संघ के जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप, जिला उपाध्यक्ष कमलेश नेताम, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल यादव, सचिव राकेश कुमार, सहसचिव रदिना नेताम, सदस्य नीता बघेल एवं माकड़ी ब्लॉक के प्रभारी लक्ष्मीधर पोयम आदि शामिल हुए। संघ के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें मुख्य रूप से जिला स्तरीय सदस्यों का चुनाव, नए सदस्यों का सदस्यता ग्रहण करवाना और उन्हें प्रशिक्षित करना। साथ ही अप्रैल महीना में होने वाले निशुल्क कराटे सेमिनार शिविर के प्रति खिलाड़ियों को प्रेरित एवं जागरूक करना शामिल है। यह सेमीनार छत्तीसगढ़ सोतोकॉन कराते-डो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी के मार्गदर्शन में होगा। जिसमें सभी की सर्व सहमति रही और आने वाले दिनों में जिला कराटे संघ द्वारा खिलाड़ियों को मंच मिलेगा।
जिसमें बच्चे वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भी पार्टिसिपेट कर पाएंगे और इसे गति देने के लिए जिला कराटे संघ के सचिव के बताए अनुसार यह खासकर लड़कियों को आत्मरक्षा सिखाने का मूल उद्देश्य बताया गया। लड़कियों को आत्मरक्षा से साथ-साथ नेशनल खेलों में भी संघ के माध्यम से मंच मिलेगा और वह अपनी आत्म निर्भरता के साथ-साथ ग्रामीण, जिला और छत्तीसगढ़ राज्य स्तर तक के अपना मेडल प्राप्त कर सकते हैं। लड़कियों को सेल्फ डिफेंस भी सिखाया जाएगा। इसके लिए किस तरह से क्लास लगाई जाएगी और प्रशिक्षण किस तरह से देना है यह संपूर्ण जानकारी जिला सचिव किए माध्यम से सभी पदाधिकारियों एवं ट्रेनरों को बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *