लोक असर समाचार बालोद/ बलौदा बाजार
आदिवासी गोंड समाज टोनाटार चक जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के जोगी द्वीप गुर्रा में गोंड समाज का सामूहिक सामाजिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों की तादाद में उपस्थित जन समुदाय के प्रत्यक्ष उपस्थिति में गोंड़ समाज के 25 जोड़ी परिणय सूत्र में बंधे। परिणय सूत्र में बंधने जा रहे नव वर-वधू को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव ने कहा कि सामूहिक सामाजिक विवाह समय की मांग है। आज समाज दूसरे लोगों के अनुसरण करते हुए महंगी खर्चीली शादी करके अनावश्यक रूप से आर्थिक बोझ झेल रहे थे।
टोनाटार में कई सालों से हो रहा सामाजिक सामूहिक विवाह
वह भी गोंडी रीति से
ऐसे समय में टोनाटार चक द्वारा पारंपरिक गोंड़ी रीति रिवाज से लगातार कई वर्षों से सामूहिक सामाजिक विवाह का आयोजन कर समाज को आर्थिक रूप से मजबूती की ओर ले जा रहे हैं। इस तरह के आयोजन से समय का बचत होता है, अनावश्यक कपड़ा, बर्तन, दिखावे के उपहार, सामाजिक भोज आदि का खर्चा बचता है। हम समाज के लाखों रुपया बचाकर समाज के लोगों के जमीन जायजाद बिकने से बचा लेते हैं। सेठ साहूकारों से कर्जे से मुक्ति दिला देते हैं। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने अध्यक्ष दौलत कुंजाम एवं उनकी पूरी समिति को इस अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य में समाज को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किये। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बलौदा बाजार के अध्यक्ष श्री राम ध्रुव ने कहा की समाज में जब भी ऐसे आयोजन होंगे संगठन हमेशा तन मन धन से सहयोग करेगा।
एक किलो चावल व 10 रुपये की सहयोग से
आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलत कुंजाम ने बताया कि यह आयोजन विशुद्ध रूप से सामाजिक है। इसमें टोनाटार चक के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से एक किलो चावल एवं ₹10 सहयोग लेकर इस विराट आयोजन को आहूत किए हैं।
इस अवसर पर रामजी ध्रुव मुंगेली, श्याम ध्रुव बलोदा बाजार,हेमलाल ध्रुव अभनपुर, तामेश्वर ठाकुर धमतरी सहित बड़ी संख्या में समाजिक मुखिया गण के साथ हजारों की तादाद में लोग उपस्थित थे। जोगीद्वीप में 2 दिनों तक मड़ई मेला जैसे माहौल बन गया था।